1 महीने के लिए छोड़ो ये चीज और जीतो 8 लाख, IT कंपनी का अनोखा कॉन्टेस्ट |
इस कॉन्टेस्ट का नाम है ‘Go Green India’. इसमें प्रतियोगी को एक महीने के लिए अपने मोबाइल फोन से पूरी तरह से दूरी बनानी होगी.
दुनिया में कई तरह के कॉन्टेस्ट होते हैं जिनमें बड़े- बड़े इनाम दिए जाते हैं. उसी तरह The OnCalls , जो प्रतियोगिता आयोजित की उसकी …जरूरत शायद सभी को थी. इसमें कंटेस्टेंट को एक महीने के लिए काफी जरूरी हो चुकी जिंदगी की एक चीज को पूरी तरह से छोड़ना होगा और लकी विजेताओं में से 10 को को इनाम में 8 लाख रुपये दिए जाएंगे.